Neeraj Chopra Javelin Throw World Record: जैवलिन के टॉप-20 रिकॉर्ड्स में नीरज चोपड़ा का नाम नहीं… अरशद नदीम की लंबी छलांग, देखिए सबसे लंबे थ्रो

Neeraj Chopra Javelin Throw World Record: जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाल मचाया था. नदीम ने गोल्ड और नीरज ने सिल्वर अपने नाम किया था. इस ऐतिहासिक गोल्ड के लिए नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलंपिक में थ्रो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

जबकि नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर जीता था. नदीम इस प्रदर्शन के दम पर जैवलिन थ्रो में सबसे दूर भाला फेंकने के रिकॉर्ड्स के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि नीरज अपने करियर में एक भी बार 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू सके.

अब इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे नीरज चोपड़ा

जैवलिन थ्रो में सबसे दूर भाला फेंकने के रिकॉर्ड्स के मामले में नीरज चोपड़ा टॉप-20 में भी नहीं हैं. वो इस लिस्ट में 25वें नंबर पर काबिज हैं. मगर नीरज अब पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार 22 अगस्त को किसी टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं. जहां उनके पास यह 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छूने का मौका रहेगा.

नीरज चोपड़ा 22 अगस्त को लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो करते दिखेंगे. पेरिस ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में खेलना चाहते हैं. फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें डायमंड लीग के एक लेग में खेलना जरूरी था- या तो 22 अगस्त को लुसाने में या 5 सितंबर को ज्यूरिख में. अब नीरज ने लुसाने लेग में भाग लेने का फैसला किया है.

किसी के लिए भी आसान नहीं होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना

अब जब बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की चली है, तो बता दें कि जेवलिन थ्रो के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड में नीरज चोपड़ा का नाम नहीं है. यदि किसी को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 98.48 मीटर का है, जिसे 25 मई 1996 को चेक रिपब्लिक के जान जेलेजनी (Jan ŽELEZNÝ) ने बनाया था. आइए आपको बताते हैं दुनिया के टॉप-10 जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड….

जेवलिन थ्रो रिकॉर्डएथलीटदेशकब
98.48 मीटरजान ज़ेलेज़नीचेक रिपब्लिक25 मई 1996
97.76 मीटरजोहानिस वेटरजर्मनी06 सितंबर 2020
93.90 मीटरथॉमस रोएलाजर्मनी05 मई 2017
93.09 मीटरअकी परविनेनफिनलैंड26 जून 1999
93.07 मीटरएंडरसन पीटर्सग्रेनेडा13 मई 2022
92.97 मीटरअरशद नदीमपाकिस्तान8 अगस्त 2024
92.72 मीटरजूलियस येगोकेन्या26 अगस्त 2015
92.61 मीटरसेर्गी मकारोवरूस30 जून 2002
92.60 मीटररेमंड हेच्टजर्मनी21 जुलाई 1995
92.06 मीटरएंड्रियास होफमैनजर्मनी02 जून 2018

सितंबर में होगा डायमंड लीग फाइनल

नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘पहले तो मैं सोच रहा था कि ज्यूरिख डायमंड लीग में भाग लूंगा और फिर फाइनल डायमंड लीग में. अच्छी बात यह रही कि पेरिस के बाद इंजरी ज्यादा नहीं हुई. ईशान भाई (फिजियो) ने पेरिस ओलंपिक के दौरान ट्रीटमेंट किया था. जो भी समस्या हुई, उन्होंने अच्छे से संभाला.’

उन्होंने कहा था, ‘पिछली बार भी सर्जरी के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स में मेडल जीता. पेरिस ओलंपिक के बाद भी ईशान भाई ने ट्रीटमेंट किया और वो घर चले गए. मैंने फैसला किया है कि लुसाने डायमंड लीग में भाग लूंगा जो 22 अगस्त को होने जा रहा है. अभी काफी ठीक लग रहा है.’

बता दें कि डायमंड लीग फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रूसेल्स में  होना है. प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. नीरज ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे.



Source link

Leave a comment