मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिक्षा के एक मंदिर को लड़ाई का अखाड़ा बना दिया गया. शासकीय मिडिल स्कूल अडूपुरा में शिक्षक और शिक्षिका के बीच जमकर गाली गलौज हुआ और चप्पलें भी चल गईं. पूरा तमाशा स्कूल के बच्चों ने भी देखा. 23 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे का यह मामला है. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरे मामले को लेकर स्कूल की शिक्षिका विद्या ने पुलिस थाने सिरोल और एडिशनल एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने शिक्षक शिशुपाल जादौन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है और स्कूल प्रभारी पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया है.
सिरोल पुलिस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया का कहना है कि अडूपुरा स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका के बीच मारपीट की शिकायत मिली है. उसमें जांच कर कार्रवाही की जाएगी.