उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे, तभी यह घटना घटी.
11 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव की है. बोलेरो में सवार सभी लोग दर्शन के लिए जा रहे थे. भारी बारिश के चलते गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर में जा गिरी. हादसे में 11 लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
एक्स पर शेयर एक पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ‘जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’
—- समाप्त —-