Panchayat फेम कल्याणी ने बताया इंडस्ट्री का सच, टीवी करने पर नहीं मिलता काम, झेला कास्टिंग काउच
पंचायत का तीसरा सीजन यादगार बन गया है. लोग फुलेरा गांव के सभी सदस्यों के साथ एक कनेक्शन महसूस करते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता कायम हुआ है जगमोहन के परिवार से, जिनकी अम्मा को पोते के लिए सरकारी पक्का मकान चाहिए. अम्मा की बहू का असली नाम है कल्याणी खत्री. उनसे हुई खास बातचीत, जिसमें पता चला कि झारखंड की ये लड़की कैसे मुंबई आई अपने सपने को पूरा करने. राष्ट्रपति ने उसे खास वजह से सम्मानित किया. दिल के कई राज, कास्टिंग काउच पर हुई बात. सुने ये खास इंटरव्यू