शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश को जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे हैं जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं. इनमें से कई ने लॉन्ग टर्म में पैसों की बरसात की है, तो कई बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर उभरे हैं. आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है, तो आइए जानते हैं पिछले 15 अगस्त से अब तक यानी सालभर में मालामाल करने वाले 5 शेयरों के बारे में…
Sri Adhikari Brothers Share
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर इस लिस्ट में पहले पायदान पर है. कॉर्पोरेट डेटाबेस ACE इक्विटी के अनुसार, बीते स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 2023 को यह शेयर महज 1.45 रुपये का था, लेकिन अब बीते कारोबारी दिन बुधवार को इसका भाव 460 रुपये तक पहुंच गया है. इस स्टॉक ने सालभर में निवेशकों को 32,496.43% का रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो तो जिन निवेशकों ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा, उनकी रकम आज 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.
Waaree Renewable Share
मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हुए अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करने वाले इन शेयरों में दूसरा नाम आता है, वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज (Waree Renewable Technologies) के शेयर का, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को बीते स्वतंत्रता दिवस से अब तक 449.55% का जोरदार रिटर्न मिला है. बीते 16 अगस्त 2023 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 260 रुपये के आस-पास थी, जो बुधवार 14 अगस्त 2024 को 1455.10 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो एक लाख रुपये का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की रकम सालभर में पांच गुना से ज्यादा हो गई.
RVNL Share
भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम यानी आरवीएनएल का शेयर (RVNL) का शेयर भी अपने निवेशकों के लिए पिछली 15 अगस्त से अब तक मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाला साबित हुआ है. इस शेयर का भाव 16 अगस्त 2023 को 124.65 रुपये था, तो कि बुधवार 14 अगस्त 2024 को 554.50 रुपये पर पहुंच गया. यानी इस रेलवे स्टॉक ने सालभर में निवेशकों को 344.85% का जोरदार रिटर्न दिया है और निवेशकों की रकम को इस अवधि में चार गुना से ज्यादा कर दिया है.
IRFC Share
इंडियन रेलवे से जुड़ा एक और शेयर इस लिस्ट में शामिल है. हम बात कर रहे हैं आईआरएफसी शेयर (IRFC Share) की, जो बीते साल 16 अगस्त को 51.25 रुपये के भाव पर था और अब 180 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. 2.35 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक 251.22% का धांसू रिटर्न दिया है और उनकी निवेश की गई रकम को इस अवधि में बढ़ाकर तीन गुना से ज्यादा कर दिया है.
Hazoor Multi Projects Share
इस लिस्ट में अगला नाम आता है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर का, जिसने बीते साल स्वतंत्रता दिवस से अब तक निवेशकों की रकम को ढाई गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है. दरअसल, इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव बीते साल 16 अगस्त 2023 को 133.55 रुपये था, जो अब तक बढ़कर 366 रुपये के पार निकल गया है. मतलब इस स्टॉक में निवेश करने वालों को 174.24% फीसदी का रिटर्न मिला है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)