सिर्फ 2 दिन में 37% की उछाल… एक्‍सपर्ट बोले- खरीदो, 2800 रुपये तक जाएगा भाव

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक पिछले 2 दिन से तेजी से ग्रोथ दिखा रहा है. शुक्रवार को इसके शेयर 14.28 फीसदी चढ़कर 2,745.05 पर पहुंच गए. इस कंपनी के पास ऑटो OEM नेविगेशन सॉफ्टवेयर में 80 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. इस कंपनी ने 4 दिन के दौरान 40 प्रतिशत तक की उछाल आई है. अब एक्‍सपर्ट ने इस शेयर को लेकर टारगेट दिया है. 

यह कंपनी C.E. Info Systems Ltd (MapmyIndia) है, जिसपर Goldman Sachs ने रिपोर्ट पेश किया है. गोल्डमैन सैक्स ने 19 जून को कहा कि घरेलू डिजिटल मैपिंग कंपनी ऑटोमोटिव नेविगेशन, मैपिंग डिवाइस, कनेक्टेड वाहन, टेलीमैटिक्स और सरकारी डिजिटलीकरण तेजी से मार्केट कैप्‍चर कर रही है. इसके शेयर में आने वाले 12 महीने में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

कितने तक जाएगा शेयर का भाव? 
ऑटो ओईएम नेविगेशन सॉफ्टवेयर सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड ( MapmyIndia) के शेयरों पर गोल्डमैन सैक्स ने ‘Buy’ रेटिंग दी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि इसके शेयर 12 महीने में 2800 रुपये के पार जाएंगे. सिर्फ पांच दिन में ये स्‍टॉक 26.89% चढ़ चुका है. जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 29.77% का रिटर्न मिला है. 

कितना रहेगा एबिटा मार्जिन
विदेशी ब्रोकरेज ने कह कि हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-2027 के लिए राजस्व में 38 प्रतिशत की सीएजीआर होगी और एब‍िटा मार्जिन 38 प्रतिशत से 41 प्रतिशत के बीच स्थिर रहेगा. हमें उम्मीद है कि कंपनी IoT आधारित व्यावसायिक बढ़ोतरी में तेजी के कारण उच्च मार्जिन बनाए रखेगी, जिसे लोगो और ऑटो आफ्टरमार्केट में नए अवसरों का सपोर्ट मिलेगा. 

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इन कारकों से वित्त वर्ष 27 तक इक्विटी पर रिटर्न (ROE) 28 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 24 में 22 प्रतिशत रहेगा और वित्त वर्ष 2019 में 19 प्रतिशत है. साथ ही वित्त वर्ष 24-वित्त वर्ष 27 के दौरान ईपीएस सीएजीआर 38 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो ऑटो ओईएम के लिए 19 प्रतिशत और आईटी कंपनियों के लिए 12 प्रतिशत है. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश रिसर्च और मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह के बाद ही करना चाहिए.) 



Source link

Leave a comment