वैष्णो देवी में दारू पार्टी करते पकड़े गए ओरी, समीर सोनी ने लताड़ा, बोले- ये करना गलत

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ओरी उर्फ ओरहन अवात्रमणि मुश्किलों में फंस गए हैं. दरअसल, हुआ ये था कि ओरी अपने दोस्तों के साथ वैष्णो देवी में पार्टी कर रहे थे. जहां वो शराब का सेवन करते पकड़े गए. 

वैष्णो देवी के कटरा में शराब का सेवन निषेध है. वहां, सिर्फ वेजिटेरियन खाना ही खाया जा सकता है. लेकिन ओरी ने ये सारे रूल्स तोड़ते हुए वहां पार्टी की. पुलिस ने ओरी और उनके साथ मौजूद 7 लोगों पर एक्शन लिया है. 

समीर ने कही ये बात
अब एक्टर समीर सोनी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. ओरी को गैरजिम्मेदार बताते हुए समीर ने रिपब्लिक टीवी संग बातचीत में कहा- ये बहुत अजीब चीज लगी मुझे. अगर इसपर ध्यान दिया जाए तो ये उसने गलत किया. अगर आप एक ऐसी जगह पर ये सब कर रहे हो जहां शराब का सेवन निषेध है तो ये क्राइम करने जितना बड़ा गुनाह है. 

“आप शराब वहां पी रहे हो जहां नहीं पीनी चाहिए. वैष्णो देवी में शराब पीना सही नहीं. लोग यहां पैदल यात्रा करके भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं. गैरजिम्मेदारी वाली बात है ये. और आप दिखा ऐसे रहे हो कि आपने बहुत अच्छा काम कर दिया है. और फिर आप खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कहते हो.” 

“बतौर जेनरेशन हम फेल हो चुके हैं. हम फेल हो चुके हैं, क्योंकि हम ऐसे लोगों को रोक नहीं पा रहे हैं. हम उन्हें ये नहीं बता पा रहे हैं कि अब्यूसिव भाषा का इस्तेमाल नहीं करना है और ये सही नहीं होता है. खराब जोक्स हमें नहीं बोलने हैं.”

क्या था मामला?
बता दें कि कटरा पुलिस को 15 मार्च को शिकायत मिली थी होटल में ठहरे गेस्ट्स को परिसर में शराब पीते हुए देखा गया है. इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक्शन लिया. इस पूरे मामले पर रियासी के SSP परमवीर सिंह का बयान सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुआ था. हमें होटल के जीएम के जरिए भी एक शिकायत आई थी. उन्होंने कहा था एक ओरी नामक शख्स है जो एक यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर है कुछ दोस्तों के साथ वहां पर होटल में था और उन्होंने शराब पी.

”कटरा एक होली टाउन है और दुनिया भर के लोग वहां पर आते हैं उनकी आस्था वहां पर जुड़ी हुई है. वहां के सबडिविजनल मैजिस्ट्रेट के नोटिफिकेशन के तहत वहां शराब पीना और बेचना प्रतिबंधित है. हमने उन लोगों के खिलाफ एक पर्चा दायर किया है और जांच शुरू की है.”

”हमारे यहां एक पॉलिसी बड़ी क्लियर है कि ऐसी चीजें जो प्रतिबंधित है उनका इस्तेमाल चाहे गरीब आदमी करे, बड़ा आदमी करे, वो इन्फ्लुएंसर करे…कानून सबके लिए बराबर है. उसी के तहत हमने उसके लिए एक्शन लिया हुआ है. मामले की जांच चल रही है. जो भी हमारे कानून है उसके तहत हम उनको नोटिस इश्यू करेंगे और उनको बुलाएंगे ताकि वह हमारी जांच में सहयोग करें.”



Source link

Leave a comment