प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (6 अप्रैल) को तमिलनाडु का दौरा करेंगे. रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज (समुद्री पुल)- नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही एक नई ट्रेन सेवा और जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे. ये आयोजन तमिलनाडु के रामेश्वरम में होगा.
इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 12:45 बजे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. रामेश्वरम में दोपहर करीब 1:30 बजे वह 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला यह पुल वैश्विक मंच पर भारतीय इंजीनियरिंग की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करेगा.
700 करोड़ की लागत से बना है पुल
इस पुल को 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. इसकी लंबाई 2.08 किमी है, इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है, जो 17 मीटर की ऊंचाई तक उठता है, जिससे निर्बाध ट्रेन संचालन सुनिश्चित करते हुए जहाजों की सुचारू आवाजाही संभव होगी.
ये भी पढ़ें- देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट वाला पंबन ब्रिज तैयार, जानें क्यों शानदार इंजीनियरिंग की मिसाल है ये पुल
मजबूती का बेजोड़ उदाहरण
स्टेनलेस स्टील की मजबूती, हाईग्रेड के प्रोटेक्टिव पेंट और पूरी तरह से वेल्डेड जॉइंट्स से बने इस पुल का स्थायित्व ज्यादा और रखरखाव बेहद कम है. इसे भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. एक विशेष पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग इस पुल को जंग से बचाएगी.
पीएम मोदी 8300 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में NH-40 के 28 किलोमीटर लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड की फोरलेन की आधारशिला, NH-332 के 29 किलोमीटर लंबे विलुप्पुरम-पुदुचेरी खंड की फोरलेन की आधारशिला, NH-32 के 57 किलोमीटर लंबे पूंडियनकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और NH-36 के 48 किलोमीटर लंबे चोलापुरम-तंजावुर खंड को राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. ये नेशनल हाईवे अनेक तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ेंगे. साथ ही शहरों के बीच की दूरी कम करेंगे और मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, बंदरगाहों तक की दूरी को कम करेंगे.