‘ये अक्खा इंडिया…’, प्लेन में यात्रियों के बीच शख्स ने किया ऐसा डांस, लोग बोले- इमरजेंसी एग्जिट कहां है

आजकल रील बनाने का ऐसा भूत सवार है कि लोग जगह और वक्त की परवाह किए बिना कैमरा ऑन कर लेते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब नजारा फ्लाइट में देखने को मिला, जहां एक शख्स ने उड़ान के दौरान अचानक डांस करना शुरू कर दिया. यात्रियों से भरे प्लेन में जब ये शख्स झूमने लगा, तो लोग हैरानी से उसे ताकते रह गए.

इस  नजारे का वीडियो X अकाउंट @ShivrattanDhil1 पर शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया- पूरा इंट्रोवर्ट समाज डरा हुआ है! असल में, इंट्रोवर्ट यानी शर्मीले लोग भीड़ में ज्यादा घुलते-मिलते नहीं, लेकिन यह शख्स तो एक्स्ट्रोवर्ट्स से भी चार कदम आगे निकला.

वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में यात्री अपनी सीटों पर बैठे हैं. अचानक यह शख्स बीच में आकर डांस करने लगता है. जहां यात्री खामोश होकर सफर कर रहे थे, वहीं यह डांसर अपनी ही दुनिया में मस्त नजर आया.

देखें वायरल वीडियो

प्लेन में शख्स का डांस, यात्रियों की नजरें शर्म से झुकीं

कुछ यात्री तो इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने नजरें तक ऊपर नहीं उठाईं. बावजूद इसके, शख्स बिना रुके डांस करता रहा है.  यहां तक कि उसने दूसरों को भी अपने साथ शामिल करने की कोशिश की. वीडियो में वह ‘जान तेरे नाम’ फिल्म के गाने ‘ये अक्खा इंडिया जानता है…’ पर थिरकता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इस हरकत को ओवर कॉन्फिडेंस का नतीजा बताया. वहीं, कई लोग इस पर नाराजगी जताते हुए बोले कि ऐसी हरकतें दूसरों के सफर को असहज बनाती हैं.

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा-यही वजह है कि प्लेन में इमरजेंसी एग्जिट बनाई जाती है.जबकि कुछ ने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा के खिलाफ हैं.



Source link

Leave a comment