मार्केट रेग्युलेटरी SEBI ने मुकेश अंबानी के जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (Jio BlackRock Broking Pvt Ltd) को ब्रोकरेज के कारोबार के लिए मंजूरी दे दी गई है. अब ये कंपनी ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म पर उतरने जा रही है. कंपनी जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इस खबर के आने के बाद Jio Financial Services के शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 327.75 रुपये पर पहुंच गए.
मुकेश अंबानी की कंपनी का टारगेट भारतीय निवेशकों के लिए किफायती, पारदर्शी और टेक्नोलॉजी संबंधी बदलाव लाना है. ब्रोकिंग यूनिट की मूल कंपनी जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स का Jio Financial Services और ब्लैकरॉक इंक के बीच 50-50 का संयुक्त कारोबार है.
कंपनी ने बताया कि जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने परिचालन शुरू करने के लिए हाल ही में सेबी से मंजूरी मांगी थी. जिसके बाद ये मंजूरी दे दी गई है. कंपनी ने आगे कहा कि जियो ब्लैकरॉक संयुक्त उद्यम को ब्रोकिंग का लाइसेंस भारत के लोगों को समग्र निवेश समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाती है.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपने बयान में खुशी जाहिर करते हुए ये भी कहा कि सेबी का ये कदम हमें भारत के सेविंग करने वालों के लिए देश में निरंतर विकास में योगदान देने के करीब ले जाती है. जियोब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के साथ, हम खुदरा निवेशकों को व्यक्तिगत सलाह देने में सक्षम होंगे. अब ब्रोकरेज के साथ, हम निवेशकों के लिए एक एग्जीक्यूशन प्लेटफॉर्म भी लाएंगे.
जियो फाइनेंशियल शेयर प्रदर्शन
JIO Financial Services का शेयर आज 4 फीसदी चढ़कर 325 रुपये पर पहुंच गया. वहीं एक हफ्ते में 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, 1 महीने में इसने 10 फीसदी और 3 महीने में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न भी दिया है.
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 1.58 फीसदी चढ़कर 1518 रुपये पर पहुंच गया. एक महीने में इस शेयर ने 6 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 3 महीने में 18 और 6 महीने में 24 फीसदी की तेजी आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)