मुंबई: मरीजों की रिपोर्ट से बनी पेपर प्लेट? अस्पताल के 6 कर्मचारियों को नोटिस

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नागरिकों के लिए एक सुविधाजनक अस्पताल है. मरीजों की रिपोर्ट की कागजों से बनी की प्लेटें दिखने वाले एक वीडियो के वायरल होने के बाद 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वीडियो क्लिप के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है.

पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उजागर किया, जिसमें अस्पताल, मरीजों और मेडिकल प्रोसीजर के नाम वाली कागज की प्लेटों का एक वीडियो शेयर किया गया. उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन पर “घोर लापरवाही” का आरोप लगाया.

अस्पताल ने जवाब में क्या कहा?

जवाब में केईएम डीन डॉ. संगीता रावत ने साफ किया कि ये प्लेटें मरीज की रिपोर्ट से नहीं बनाई गई थीं. डॉ. रावत ने पीटीआई को बताया, “ये मरीज की रिपोर्ट नहीं हैं, ये सीटी स्कैन के पुराने फोल्डर हैं, जिन्हें स्क्रैप डीलरों को दोबारा इस्तेमाल के लिए दिया गया था. गलती बस इतनी थी कि इन स्क्रैप पेपर को देने से पहले टुकड़े-टुकड़े नहीं किया गया था.”

उन्होंने बताया कि छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

बता दें कि बीएमसी ने घटना की जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर (पब्लिक हेल्थ) की अगुआई में एक सदस्यीय समिति गठित की है. नगर निगम प्रशासन ने अस्पताल के डीन से भी स्पष्टीकरण मांगा है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में 1 करोड़ का फ्लैट, ऑडी कार… गुजरात में पकड़ा गया करोड़पति चोर, लग्जरी लाइफस्टाइल देख अफसर हैरानमुंबई

बीएमसी के बयान के मुताबिक, मरीजों को आमतौर पर सीटी स्कैन, एमआरआई और एक्स-रे रिपोर्ट पेपर फोल्डर में मिलती है. ये पुराने फोल्डर बाद में स्क्रैप वेंडर को दे दिए जाते हैं. हालांकि, संबंधित फोल्डर को पेपर प्लेट में बदलने से पहले उसे टुकड़े-टुकड़े नहीं किया गया था.

नगर निकाय ने इशारा किया कि स्क्रैप वेंडर को सौंपा गया काम ठीक से पूरा नहीं किया गया था. बीएमसी ने इस प्रोसेस की देखरेख के लिए जिम्मेदार लोगों को मेमो जारी किए हैं.

 



Source link

Leave a comment