मरीजों के लिए ई-वीज़ा, राजशाही और कोलकाता के बीच रेल सेवा… भारत-बांग्लादेश के बीच हुए ये अहम समझौते

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इन दिनों भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. शेख हसीना से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई है और समग्र संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक भविष्य की दृष्टि तैयार की है. 

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और भारत, बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, उन्होंने शेख हसीना की मौजूदगी में कहा कि नए क्षेत्रों में भारत-बांग्लादेश सहयोग के लिए फ्यूचर विजन तैयार किया गया है. दोनों पक्षों ने डिजिटल डोमेन, समुद्री क्षेत्र और रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्रों सहित व्यापक आधार वाले संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रक्षा उत्पादन और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के क्षेत्रों सहित रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा हुई. हम इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में शामिल होने के बांग्लादेश के फैसले का स्वागत करते हैं. वहीं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि भारत हमारा प्रमुख पड़ोसी, भरोसेमंद मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है. बांग्लादेश भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है, जो 1971 के मुक्ति संग्राम से शुरू हुए थे. 

भारत-बांग्लादेश के बीच ये अहम समझौते हुए 

1- बांग्लादेश के चिकित्सा रोगियों के लिए ई-वीज़ा

2- बांग्लादेश के रंगपुर में भारत का नया सहायक उच्चायोग

3- राजशाही और कोलकाता के बीच नई रेल सेवा

4- चटगांव और कोलकाता के बीच नई बस सेवा

5- गेदे-दरसाना और हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी के बीच दलगांव तक मालगाड़ी सेवाओं की शुरुआत

6- अनुदान सहायता के तहत सिराजगंज में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण

7- भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली के निर्यात की शुरुआत

8- गंगा जल संधि के नवीनीकरण पर चर्चा के लिए संयुक्त तकनीकी समिति

9- बांग्लादेश के अंदर तीस्ता नदी के संरक्षण और प्रबंधन पर परियोजना के लिए तकनीकी प्रतिनिधिमंडल का बांग्लादेश दौरा

10- बांग्लादेशी पुलिस अधिकारियों के लिए 350 प्रशिक्षण स्लॉट

11- चिकित्सा रोगियों के लिए मुक्तिजोधा योजना, जिसकी अधिकतम सीमा 8 लाख प्रति वर्ष प्रति रोगी है.  

12- बांग्लादेश इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में शामिल हुआ

13- UPI की शुरुआत के लिए NPCI और बांग्लादेश बैंक के बीच वाणिज्यिक समझौता



Source link

Leave a comment