नीले रंग का ड्रम, टुकड़े-टुकड़े पति की लाश… मेरठ मर्डर केस में सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी को पुलिस 19 मार्च को क्राइम सीन पर ले गई थी. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वो तीन पुलिसकर्मियों के साथ अपने घर के अंदर दाखिल होती हुई दिख रही है. इसके साथ ही एक दूसरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसवालों को नीले रंग का ड्रम बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. इसी ड्रम में हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े करके रखा गया था.

इस मामले के खुलासे के बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद पकड़े जाने के डर से उन दोनों ने शव के टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया और छिपा दिया.

इस खुलासे के बाद तुरंत पुलिस की टीम क्राइम सीन पर पहुंची. पुलिस के करीब आधा दर्जन जवानों ने कमरे से खींचकर नीले रंग का ड्रम बाहर निकाला. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रम इतना भारी है कि उसे निकालने पर पुलिस के पसीने छूट गए. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को चोट भी लग जाती है. पुलिस ने ड्र्रम कब्जे में ले लिया था. 

ड्रम से सौरभ की लाश निकालती पुलिस, देखें वीडियो…

मेरठ के इस खौफनाक हत्याकांड का जैसे-जैसे खुलासे हो रहे हैं. खौफनाक सच सामने आते जा रहे हैं. इस केस में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला गिरफ्तार हो चुके हैं. अभी दोनों हिरासत में हैं. इन दोनों ने मिलकर जो किया है, उससे हर कोई हैरान है. दोनों की असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आई है. पता चला है कि सौरभ का बेरहमी से कत्ल किया गया. चाकू मारकर उसकी हत्या की गई. इसके बाद आरोपियों ने गर्दन और हाथों को काटा. 

पोस्टमार्टम से पता चला है कि सौरभ के शव का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे और पैर पीछे मुड़े हुए थे. इससे लगता है कि शव को पहले टुकड़े किए बिना ड्रम में डालने की कोशिश की गई थी. मौत का कारण सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव को बताया गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि किसी नुकीली चीज से सौरभ के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत है. 

डॉक्टरों में से एक ने कहा, “तेज लंबे चाकू के वार दिल के अंदर तक चुभ गए.” पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “मुस्कान ने सौरभ के दिल पर बेरहमी से वार किया, जिससे उसका दिल फट गया. उसकी गर्दन और दोनों हथेलियां कट गईं. ड्रम में फिट करने के लिए शव को चार टुकड़ों में काटा गया था.” पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम ने सौरभ के शव को छिपाने के भीषण प्रयास के बारे में विस्तार से बताया है. 

मुस्कान और साहिल ने मिलकर 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत को नशीला पदार्थ देकर पहले बेहोश किया, फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद 4 मार्च को उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम के अंदर सीमेंट में पैक कर दिया था. फिर आराम से हिमाचल प्रदेश के टूर पर निकल गए थे. दोनों सबसे पहले शिमला पहुंचे. वहां कुछ समय बिताने के बाद से कसोल के लिए निकल गए. 10 मार्च को एक होटल में चेक इन किया और 11 मार्च को साहिल का बर्थडे मनाया था.

क्राइम सीन पर मुस्कान को लेकर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो…

साहिल के बर्थडे का वीडियो भी सामने आ चुका है. इसमें मुस्कान साहिल को केक खिलाकर बर्थडे विश करती दिख रही है. एक और वीडियो है, जिसमें मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ होली खेल रही है. दोनों रंग-गुलाल से सराबोर हैं. पुलिस की एक टीम जांच के लिए हिमाचल गई है. उन जगहों पर पूछताछ की जा रही है, जहां दोनों ठहरे हुए थे. मृतक के भाई बबलू ने बताया कि कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी. वो घर से भाग थी. 

इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. लेकिन किसी कारण उनका तलाक नहीं हो पाया. बबलू ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट रिनुअल होना था, इसलिए वो हिंदुस्तान आया था. सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे, जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए. मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसे से मकान और आईफोन खरीदा था. एसपी सिटी ने बताया कि अब तक की जांच में अवैध संबंध और फाइनेंसियल कंडीशन हत्या का मुख्य कारण नजर आ रहा है.

पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. फुटेज में पुलिस संदिग्धों की हरकतें, सबूतों की तलाश और मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा की जानकारी जुटा रही है. जल्द ही पुलिस इस केस में ठोस सबूतों के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी. फिलहाल साहिल और मुस्कान हिरासत में हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उनको क्राइम सीन पर ले जाकर पुलिस जरूरी जानकारी हासिल कर रही है. इस केस से जुड़े सबूत एकत्र कर रही है.



Source link

Leave a comment