केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘गंभीर प्लस’ (Severe Plus) कैटेगरी में पहुंच गई है, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 451 दर्ज किया गया. शहर के 35 निगरानी स्टेशनों में से 32 ने वायु गुणवत्ता को गंभीर प्लस श्रेणी में दर्ज किया. कई क्षेत्रों में एक्यूआई रीडिंग 470 तक दर्ज की गई.
राष्ट्रीय राजधानी में GRAP-4 लागू है. इसके तहत हाईवे और फ्लाईओवर जैसी पब्लिक प्रोजेक्ट्स समेत सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ की गतिविधि पर प्रतिबंध है. साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों की भी दिल्ली में एंट्री बैन रहेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए बहुत घने कोहरे की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, विभाग ने कहा कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस था.
वहीं, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी है. फरीदकोट में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है, बठिंडा भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पठानकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.6 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभाग के आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरसा और करनाल में भी कड़ाके की ठंड रही, जहां दोनों जगहों पर न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2 और 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.