आर्मी जवान के साथ मारपीट पर भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़, थाने में जाकर पुलिसकर्मियों को लगाई लताड़

राजस्थान में एक सर्विंग आर्मी ऑफिसर के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी. इस बात की जानकारी जब राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मिली तो वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गए. यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने पूछा कि आखिर एक सर्विंग सैन्यकर्मी के साथ पुलिसकर्मियों ने कैसे मारपीट की?

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने वर्दी का दुरुपयोग किया है. उन्होंने जो भी पुलिसकर्मी इस मामले में शामिल थे, उनकी मांसिक स्थिति की जांच कराने को कहा. आर्मी जवान के साथ मारपीट के मामले में उन्होंने डीजी और पुलिस कमिश्नर से भी बात की. उनकी फटकार के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की और एक सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश से 19 की मौत, अगले 48 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी

पुलिस को फटकार लगाते मंत्री का वीडियो वायरल

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते देखे जा सकते हैं. उन्होंने कहा, “बेसिक मैनर आपने नहीं सीखी या वर्दी का कोई अलग रॉब हो गया है. कोई धैर्य, कुछ है, कोई जनता की सेवा मन में है? या दादागीरी है.”

आर्मी जवान का पुलिस पर मारपीट का आरोप

आर्मी जवान का आरोप है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और कथित रूप से कपड़े उतारकर आर्मी जवान के साथ मारपीट की गई थी. बाद में मीडिया से बातचीत में मंत्री राठौड़ ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आर्मी जवान से कहा था, “पुलिस आर्मी की बाप है.” उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर बात है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड से राजस्थान तक… बारिश से हाहाकार, केदारनाथ में पहाड़ दरकने से दहशत, देखें वीडियो

‘राजस्थान पुलिस करेगी कार्रवाई, पूरा भरोसा’

मंत्री ने कहा कि उन्हें राजस्थान पुलिस पर पूरा भरोसा है कि ऐसा करने (आर्मी जवान के साथ मारपीट) वाले पुलिसकर्मियों की मानसिक जांच करवाएंगे, इलाज भी करवाएंगे और कार्रवाई भी करेंगे. ऐसे लोग समाज के लिए खतरा है जो ऐसी मानसिकता रखते हैं और जो कानून का पालन कर रहा हो, उसके ऊपर वर्दी का धौंस दिखाना कायरता है.





Source link

Leave a comment