‘120 बहादुर’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज, मेजर शैतान सिंह के किरदार में छाए फरहान अख्तर

‘120 बहादुर’ के धमाकेदार पोस्टर के बाद फैन्स बेसब्री से इसके टीजर का इंतजार कर रहे थे. इंतजार खत्म हुआ मेकर्स ने 5 अगस्त को फिल्म का पावरफुल टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर जज्बात और जोशीली देशभक्ति से भरपूर है. इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. इसकी पहली झलक ही दिखा देती है कि ये फिल्म हौसले और बलिदान से जुड़ी एक शानदार वॉर एपिक बनने वाली है. 

रिलीज हुआ टीजर?
‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 की रेजांग ला की असली बहादुरी से जुड़ी हुई है. टीजर दिखाता है कि कैसे 120 भारतीय सैनिक हजारों दुश्मनों के सामने मजबूती से खड़े रहे और इतिहास बना दिया. इसके बीच गूंजती है एक दमदार लाइन हम पीछे नहीं हटेंगे! जो हर सीन में सुनाई देती है और फिल्म की असली भावना को उजागर करती है. 

मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: फरहान अख्तर की दमदार वापसी को दर्शाते हुए, टीजर में उन्हें एक बिल्कुल अलग गंभीर, सधे हुए और दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है. मेजर शैतान सिंह के रूप में उनका अभिनय पहले ही अपनी सच्चाई और शांत प्रभाव के लिए सराहना पा रहा है. 

कहां हुई है फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे शहरों में हुई है. अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर बनाई गई ‘120 बहादुर’ युद्ध के मोर्चे को पूरी सच्चाई के साथ फिर से जीवित करती है. जमी हुई बर्फीली जमीन से लेकर युद्धभूमि की खामोशी तक हर फ्रेम अपने आप में गहराई समेटे हुए है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म का निर्देशन राजनीश रेजी घोष ने किया है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) के प्रोडक्शन में तैयार ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म से लंबे समय बाद फरहान अख्तर बड़े पर्दे पर नजए आएंगे. फरहान की फिल्म के टीजर ने फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a comment