‘बेटा हर महीने की 15 तारीख को पैसे भेजता था…’, सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल के पिता बोले

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में उन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की न्यायिक हिरासत में बढ़ा दी गई है. आरोपी के पिता रुहुल अमीन ने कहा कि मुझे मीडिया से उसकी गिरफ्तारी का पता चला.

आरोपी शरीफुल के पिता ने कहा कि मैंने टीवी पर उसकी तस्वीर देखी थी लेकिन सीसीटीवी की फुटेज में जो शख्स दिखाई दे रहा है, वह मेरा बेटा नहीं है. लेकिन जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह मेरा बेटा है.

उन्होंने कहा कि कहा कि मेरे बेटे की उम्र 30 साल है लेकिन मुंबई पुलिस ने आरोपी की जो तस्वीर जारी की है, उसमें उसका लुक और हेयरस्टाइल मेरे बेटे से अलग है. मेरा बेटा बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पिछले साल भारत गया था. हम डरे हुए थे कि हम किस तरह सर्वाइव करेंगे जिस वजह से मेरा बेटा पैसे कमाने भारत गया था.

शरीफुल के पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह मुंबई में था. मेरी उससे आखिरी बार बात बीते शुक्रवार की शाम को हुई थी. वह हर महीने की 15 तारीख तक हमें पैसे भेजता था. मुझे नहीं पता था कि वह क्या काम करता है, वह किसी होटल में कुछ काम करता था. उसने मुझे बताया था कि उसका मालिक उसके काम से खुश है और उसे ईनाम भी दिया है.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अपने बेटे पर हत्या के दर्ज मामले पर कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया गया है. मेरे बेटे का इससे कोई लेना-देना नहीं था. बांग्लादेश में पुलिस बिना किसी अपराध के भी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लेती है. वह यहां सभी मामलों में बरी हो चुका है.

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत में इतने कम समय में रहने के बाद वह इस तरह का अपराध कर सकता है. अगर वह भारत में  कई साल तक रहता, तो बात अलग होती. 

बता दें कि रुहुल अमीन ने साल 2007 तक बांग्लादेश के खुलना में एक जूट मिल में काम किया था. उसके बाद वो अपने गांव लौट कर खेती करने लगे. हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिल गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया है. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा है.

सैफ अली खान के घर से मिले सीसीटीवी में दिखा आरोपी…

पुलिस को मिले दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि उसके पिता का नाम मो. रुहुल अमीन है. बीते रविवार शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया गया था. वो अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. वो बांग्लादेश के बरिशाल का रहने वाला है. पिछले पांच महीने से वो मुंबई में ही रह रहा था. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शरीफुल एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़ा था. 7 महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान पहुंचा था. पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी के लिए मुंबई आ गया. उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिमकार्ड हासिल किया है, जो कि खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत है.



Source link

Leave a comment