‘सोनम के कपड़े ठीक थे, बाल अच्छे से बंधे थे, लग नहीं रहा था कि परेशान है…’, दुकानदार साहिल यादव ने सुनाई रात की कहानी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बरामद करने के बाद नई जानकारी सामने आई है. गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित काशी चाय जायका ढाबे पर काम करने वाले युवक ने बताया कि 9 जून की सोमवार रात करीब 1 बजे सोनम ढाबे पर पहुंची थी. वह करीब दो घंटे तक टी स्टॉल पर रुकी और इस दौरान उसने अपने भाई गोविंद रघुवंशी को कॉल किया.

साहिल यादव नाम के युवक के अनुसार, सोनम किसी गाड़ी से उतरकर रात 1 बजे ढाबे पर आई थी. उसने दुकानदार को बताया कि मेघालय में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी और उसे बेहोश कर दिया था. 

सोनम ने कहा कि मेघालय से गाजीपुर तक के सफर के दौरान वह कहां रही, उसे कुछ याद नहीं है. साहिल ने बताया कि सोनम के कपड़े ठीक थे और बाल अच्छे से बंधे थे. उसे देखकर नहीं लग रहा था कि वह कई दिनों से गायब थी या बहुत परेशान थी.

गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर एक दुकान में बैठी सोनम.

सोनम ने साहिल के फोन से अपने भाई गोविंद को सामान्य कॉल की. गोविंद ने साहिल को निर्देश दिया कि पुलिस को सूचित करें और बताएं कि यह ‘शिलांग केस’ वाली लड़की है.

साहिल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई. फिलहाल सोनम को गाजीपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. 

गाजीपुर पुलिस ने बताया कि 9 जून को देर रात 1:42 बजे नंदगंज थाना इलाके के अंकुशपुर स्थित काशी ढाबे के पास एक महिला के होने की सूचना पर PRV6451 तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने पाया कि एक महिला डरी हुई थी और रो रही थी. पूछताछ में महिला ने अपना नाम सोनम रघुवंशी बताया और कहा कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर की निवासी है.

सोनम ने बताया कि वह अपने पति के साथ मेघालय घूमने गई थी, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने उनके पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी, उनके गहने लूट लिए और उसे अपहरण कर लिया. उसने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उसे एक कमरे में बंद रखा और इसके बाद उसे कुछ याद नहीं. सोनम के अनुसार, होश आने पर कुछ लोगों ने उसे एक वाहन में बिठाकर गाजीपुर के इस ढाबे के पास सड़क पर उतार दिया. सूचना मिलते ही पीआरवी ने तत्काल नंदगंज थाने को सूचित किया. कुछ ही देर में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

मेघालय पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. सोनम की यह कहानी जांच में नया मोड़ ला सकती है, क्योंकि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मेघालय से गाजीपुर तक के सफर में सोनम के साथ वास्तव में क्या हुआ? शिलांग पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने गाजीपुर पहुंच रही है.



Source link

Leave a comment