बिहार के नवादा (Nawada) में दो नाबालिग लड़कों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना शनिवार को हुई, जब दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक बेकाबू हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दोनों लड़के नवादा के अंबेडकर नगर मोहल्ले के रहने वाले थे. एक की उम्र 16 साल थी और दूसरा 15 साल का बताया जा रहा है. यह हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ. दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर काफी तेज गति से जा थे, तभी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई. हादसे में दोनों लड़कों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: मातम में बदलीं खुशियां: शादी में मिली बाइक लेकर घर लौट रहे थे दूल्हे के जीजा और भाई, एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिए. इसी के साथ घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई, जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मच गया.
सवाल है कि नाबालिगों को बिना लाइसेंस और बिना किसी निगरानी के बाइक चलाने की अनुमति कैसे मिल रही है. पुलिस, परिवहन अधिकारी और यातायात विभाग इसको लेकर कितना शख्त है. सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की बहुत आवश्यकता है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
रिपोर्टः सुमित भगत