दिल्ली के कार शोरूम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची पर लिखा- BHAU GANG SINCE-2020

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में मौजूद कार शोरूम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. इसके बाद शूटरों ने पर्ची फेंक कर फिरौती मांगी. पर्ची में लिखा है  BHAU GANG, SINCE-2020. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ के शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई. 

कार शोरूम पर बदमाशों ने की 20 राउंड फायरिंग

यह वारदात कार स्ट्रीट कार शोरूम पर हुई है, जो नारायणा रोड पर है. इस शोरूम से कुछ दूरी पर नारायण थाना भी है. गोलियां चलने के बाद अफरा तफरी मच गई. मौके पर पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक्‍सटॉर्शन का मामला लग रहा है. इस घटना में गैंगस्टर के शामिल होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की कोश‍िश की जा रही है.

पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ गैंग पर फायरिंग का शक

बता दें, कुछ महीने पहले तिलक नगर में भी इसी तरह के कार शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं थी. इस फायरिंग को अंजाम पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ के गुर्गों ने अंजाम दिया था. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के पॉश इलाके  ग्रेटर कैलाश में एक जिम के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में जिम ऑनर की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान नादिर शाह के तौर पर हुई थी.  



Source link

Leave a comment