दिल्ली के कनॉट प्लेस (Delhi Connaught Place) में एक विज्ञापन बोर्ड पर अचानक अश्लील फिल्म (obscene film) चल गई. इस दौरान जब एक राहगीर की नजर पड़ी तो उसने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया और मामले की शिकायत पुलिस से की. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, कनॉट प्लेस के H ब्लॉक में एक डिजिटल बोर्ड लगा है. इस बोर्ड पर रात तकरीबन 10:30 बजे अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने देखा तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि क्या विज्ञापन बोर्ड को किसी ने हैक कर लिया था या फिर किसी ने इस तरह की हरकत की है.
दिल्ली में पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी ही घटना
इससे पहले एक बार दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगी एक स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी. उस दौरान भी कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. जब इस मामले की जांच की गई थी तो सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के दिखे थे.
यह भी पढ़ें: पटना रेलवे स्टेशन पर चला पोर्न वीडियो, “पटना रेलवे स्टेशन पर चला पोर्न वीडियो, एडल्ट स्टार ने लिए मजे!
आशंका जताई गई थी कि इन्हीं लड़कों ने वाईफाई का प्रयोग कर एलईडी स्क्रीन को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया और अश्लील फिल्म चला दी. जब ये मामला सामने आया, उस वक्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था. लोग मेट्रो का इंतजार कर रहे थे. इस घटना के बाद डीएमआरसी प्रवक्ता ने कहा था कि यह जगह विज्ञापन के लिए प्राइवेट कांट्रैक्टर को दी गई. अगर ऐसी कोई अश्लील क्लिप स्टेशन परिसर में चली है तो इसकी जांच की जाएगी और नियमों के आधार पर कांट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.