ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर- 1 पूरी तरह से बनने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. खबर थी कि 20 जूनियर कलाकारों को ले जा रही एक बस का उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया. इस वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ गई, क्योंकि बस में कांतारा सेट का क्रू मौजूद था.
टीम ने दिया क्लेरिफिकेशन
हालांकि इस खबर में मेकर्स ने कोई सच्चाई नहीं बताई है, एक स्टेटमेंट जारी कर क्लेरिफाई किया गया है कि ये खबर पूरी तरह से बेसलेस है. मेकर्स की ओर से जारी ऑफिशियल क्लेरिफिकेशन में कहा गया कि- ये खबर पूरी तरह से झूठी है. कांतारा: चैप्टर 1 की टीम ने आज सुबह 6 बजे शूटिंग शुरू कर दी है और सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है. शूटिंग की जगह से करीब 20 किलोमीटर दूर एक छोटी सी दुर्घटना हुई, जिसमें कांतारा टीम के कुछ सदस्यों को ले जा रही एक स्थानीय बस शामिल थी. हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
हालांकि पहले कहा गया था कि इस वजह से कांतारा की शूटिंग पर भी असर पड़ा. खबर मिलते ही शूटिंग रोक दी गई. इस हादसे में 6 लोगों को चोट लगने की खबर आई थी, घायलों को आनन फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया था. ये दुर्घटना कर्नाटक के कोल्लूर के पास जडकल के पास हुई थी. लेकिन टीम ने साफ किया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
कब रिलीज होगी कांतारा
बता दें, कुछ दिन पहले ही, ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. उन्होंने पोस्ट किया था, “वो पल आ गया है. दिव्य जंगल फुसफुसा रहा है, कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज 2 अक्टूबर, 2025 को. कांतारा: चैप्टर 1 कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म को प्रीक्वल के तौर पर बनाया जा रहा है, लेकिन स्टोरी का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन अभी तक मेकर्स ने क्लियर नहीं किया है. ऋषभ शेट्टी फिल्म की कास्ट से लेकर कहानी की डिटेल्स को गुप्त रखना चाहते हैं.